शेलेन्द्र शैलेश डबराल ठोक सकते है कोटद्वार विधानसभा से अपनी ताल
कोटद्वार। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कोटद्वार हॉट सीट पर इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। सूत्रों की माने तो इस बार भाबर से शेलेन्द्र शैलेश डबराल भी ताल ठोक सकते है। भाबर क्षेत्र के ग्राम पंचायतों को नगर निगम में जोड़ने से भाबर क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है जिससे भाबर की जनता का वर्तमान विधायक डॉ हरक सिंह रावत का पूरा विरोध है। भाबर क्षेत्र की जनता अबकी बार भाबर क्षेत्र से विधायक बनाना चाहती है। सूत्रों से खबर है कि भाबर से पूर्व प्रधान ओर बीजेपी से वर्तमान पार्षद शैलेन्द्र शैलेश डबराल विधायक की दावेदारी कर सकते है। बताते चले कि शैलेश डबराल की भाबर क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ है और विधायक दावेदारी के युवा चेहरा है। इस बार विधानसभा कोटद्वार कांग्रेस-बीजेपी में बंटता हुआ नही दिख रहा है बल्कि इस बार कोटद्वार शहरी ओर कोटद्वार भाबर होने वाला है। लगातार तीन बार प्रधान ओर पार्षद पद जीत हासिल करने वाले शैलेश डबराल इस बार अपना लक आगामी विधानसभा चुनाव में अजमा सकते है। पूर्व विधायक शेलेन्द्र सिंह रावत के करीबी माने जाने वाले शैलेश डबराल यदि मैदान में उतरते है तो पूर्व विधायक की कृपा उन पर रह सकती है। हॉट सीट पर होने वाले चुनाव पर यदि शेलेन्द्र डबराल ताल ठोकते है तो नामी उमीदवारों के गणित बिगड़ने पूरे आसार है।