एसडीएम तहसीलदार निकले कोरोना पॉजिटिव
खटीमा: सीमांत तहसील खटीमा की एसडीएम व तहसीलदार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर से खटीमा में हड़कंप मच गया है।दोनों ही अधिकारी लगातार लॉक डॉउन के बाद कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु खटीमा में अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे थे।बीते रोज हुई जांच में दोनों ही अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आये है।वही एसडीएम ने शोशल मीडिया के माध्यम से खुद स्वंयम के व तहसीलदार के कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी शेयर की है।साथ ही लोगो से अपील की थी कि पिछले तीन दिनों में जो भी उन दोनों अधिकारियों के सम्पर्क में आये हो वह अपनी जांच सरकारी अस्पताल पहुँच करा लें।
आपको बता दे कि पिछले 15 दिनों से जंहा लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। वही लगभग 70 से अधिक कन्टेन्टमेंट जोन खटीमा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा बनाये गए।जिनमे लगातार एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट व तहसीलदार यूसुफ अली प्रशासनिक ड्यूटी को लेकर सक्रिय थे।साथ ही खटीमा तहसील के भी पूर्व में डेढ़ दर्जन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकल चुके है।वही नागरिक अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ वी पी सिंह ने जंहा एसडीएम के ट्रू नॉट जांच व तहसीलदार के रैपिड टेस्ट में बीते रोज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है साथ ही दोनों अधिकारियों के सम्पर्क में आये लोगो से अस्पताल पहुँच कोरोना जांच कराने की अपील की गई है।वही दोनों अधिकारियों ने स्वंयम को होम आइसोलेट कर दिया है।