छात्रवृत्ति घोटाले का जल्द हो खुलासा

छात्रवृत्ति घोटाले का जल्द हो खुलासा
शेयर करें !

कोटद्वार: आम आदमी पार्टी के पौड़ी लोकसभा प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता शिशुपाल सिंह रावत ने आज कोटद्वार पँहुच कर पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता ने प्रदेश में हुए 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की छात्रवृत्ति घोटाले में कहा कि छात्रवृत्ति घोटाले की हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से मामले में शपथपत्र न देने पर नाराजगी जताई, वहीं अब कोर्ट ने प्रदेश सरकार को 8 अक्टूबर तक का समय दिया है, अब कोर्ट के आदेश के बाद त्रिवेंद्र सरकार को कोर्ट में शपथ पत्र पेश करना है जबकि ये मामला लंबे समय से सुर्खियों में है। 2017 में प्रदेश सरकार के संज्ञान में जब ये मामला आया तो इसको लेकर एक कमेटी गठित की गई लेकिन कमेटी ने यह कहकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की कि घोटाला हुआ ही नहीं.
अब कोर्ट के सख्त होने के बाद वो कमेटी भी शक के दायरे में आ गई। आप प्रवक्ता ने सवाल उठाते हुए कहा की प्रदेश सरकार ने कॉलेजों के खातों में बिना वैरिफिकेशन के करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति जमा क्यों कराई, जबकि ज्यादातर कॉलेज नेताओं के सगे संबंधियों के ही रहे। प्रदेश के हजारों अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को केंद्र सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जाती है। परन्तु समाज कल्याण विभाग द्वारा इस सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। हजारों छात्रों के मामले हरिद्वार व देहरादून जिले में सामने आने के बाद, मोटे तौर पर इस घोटाले में लगभग पांच सौ करोड़ से अधिक के घपले की आशंका है। इस घोटाले के तार राज्य से बहार भी जुड़े होने की आशंका को बल दे रहे हैं।
रावत ने कहा कि छात्रवृत्ति का पैसा विद्यार्थियों को न देकर कालेजों को दिया गया या फिर उन लोगों को दिया गया है, जो उस स्कूल के छात्र ही नहीं थे, इससे यह साफ जाहिर होता है कि इस घोटाले के तार काफी ऊपर तक जुड़े हैं और बड़े स्तर पर ये घोटाला हुआ है।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *