बुजुर्ग दम्पत्ति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में शाम के समय दो लोगो की एक साथ मकान में हत्या से सनसनी फैल गई मामला रानीपुर कोतवली क्षेत्र के शिवलिक नगर का है जहां मकान नंबर जे 269 में वृद्ध पति और पत्नी पीएस अग्रवाल और बिना अग्रवाल की अज्ञात लोगों ने चाकु के वार कर हत्या कर दी सूचना मिलने पर एसएसपी हरिद्वार फोर्स के साथ मौके पर पहुचे मौके पर पुलिस को दोनो पति पत्नी का शव अलग अलग कमरे में पड़े मिले फिलहाल पुलिस ने दोनो मृत पति पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है पुलिस अब हत्या की जांच में जुट गई है और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है वही साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर फ़ॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया है
शिवालिक नगर में डबल मर्डर की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस का कहना है कि आज शाम करीब 6:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवालिक नगर के जे 269 निवासियों से उनके परिजनों का संपर्क नही हो पा रहा है सूचना पर स्थानीय चेतक पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा गया तो दोनों वृद्ध पति-पत्नी के शव अलग-अलग कमरे में पड़े थे इस घटना में जांच की जा रही है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी वहीं इस घटना के बाद एसएसपी हरिद्वार शिवालिक नगर क्षेत्र में पुलिस का गस्त बढ़ाने की बात भी कर रहे हैं
क्षेत्र में डबल मर्डर की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान का कहना है कि शिवालिक नगर निवासी बुजुर्ग पति पत्नी की हत्या कर दी गई है मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है जांच का विषय है हत्या किन कारणों से की गई है और यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है 2004 में भी इस तरह की घटना शिवालिक नगर में हो चुकी है इस क्षेत्र में सीनियर सिटीजन भारी संख्या में अकेले रहते हैं इस तरह की घटना क्षेत्र में होना हमारे लिए भी एक चैलेंज है इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए उचित व्यवस्था की जाएगी
शिवालिक नगर में हुई हत्या की वजह से जहां क्षेत्र में दहशत का माहौल है तो वही पुलिस भी इस मामले में अभी जांच की ही बात कर रही है वहीं स्थानीय विधायक इस तरह की घटनाओं को चैलेंज के रूप में मान रहे हैं देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस कितनी जल्दी इस डबल मर्डर का खुलासा कर हत्यारों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करती है और स्थानीय विधायक क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए आगामी दिनों में रणनीति बनाकर क्या व्यवस्था करते हैं ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।