कोविड़ कर्फ्यू में रूपेंद्र नेगी बढ़ा रहे है मदद के हाथ।
कोटद्वार:- कोविड़ कर्फ्यू में लगातार बढ़ रही समय सीमा से गरीब तबके के लोगो की मेहनत मजूदरी ठप होने से उनके माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लग गई है।
वंही कुछ सामाजिक कार्यकर्ता अपने स्तर से इस कोविड़ कर्फ़्यू के दौरान गरीब तबके के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है।
ऐसे ही एक हृदय सम्राट सामाजिक कार्यकर्ता भाबर क्षेत्र के कलालघाटी निवासी रूपेंद्र सिंह नेगी है जो कोविड़ कर्फ्यू लगते ही अपने साथियों के साथ गरीबो की मदद के लिए मैदान में उतर गए और प्रतिदिन लगभग 100 से 150 परिवारों को भोजन मुहैया करा रहे है। रूपेंद्र नेगी का उद्देश्य है कि इस आपदा के समय कोई भी भूखा ना रहे। रूपेंद्र नेगी ने आज प्रेमनगर,लुथापुर,भीमसिंह पुर,झंडिचौड, जशोधरपुर ओधोगिक क्षेत्र के निर्धन परिवारो को भोजन मुहैया कराया।
रूपेंद्र नेगी कांग्रेस के सक्रिय कार्यक्रता है और कोटद्वार से जिला सचिव है। गरीबो के जज्बातो को समझने की सच्ची भावना केवल कांग्रेसी कार्यक्रता में ही हो सकती है जो रूपेंद्र नेगी सच साबित कर दिखाया।
रूपेंद्र नेगी ने कहा कि जब तक कोविड़ कर्फ्यू लगा रहेगा तक वह मदद हाथ आगे बढ़ाते ही रहेंगे।
रूपेंद्र के साथ आज संजय सिंह,नरेंद्र चौहान,दीपक राणा,राहुल रावत,विनोद राणा ,महेंद्र सिंह,नरेंद्र सिंह,दिग्विजय नेगी,राजकुमार गौड़,मनोज रावत सामिल रहे.