शहीदों के नाम पर होंगे सड़क,स्कूल,कॉलेज
ऋषिकेश: देश की आन बान और शान के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद, स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं देश की आजादी के पश्चात विभिन्न युद्धों में शहीद हुए जवानों के नाम से अनेक मोटर मार्गो के नाम रखे जाएंगे।अवगत करा दें कि सरकार द्वारा उत्तराखंड के समस्त शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से प्रदेश की सड़कों, स्कूलो कॉलेजों का नामकरण किये जाने के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों से मॉगी है।
विधानसभा अध्यछ ने कहा कि अगस्त, 2018 में जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में शहीद हुए प्रदीप रावत, अगस्त 2018 में कश्मीर में 36 राष्ट्रीय राइफल्स के शहीद राइफलमैन हमीर पोखरियाल, जून 2018 को जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद राइफलमैन विकास गुरुंग, कारगिल युद्ध में शहीद मनीष थापा एवं कारगिल युद्ध में शहीद कैप्टन अमित सेमवाल के नाम से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों का नाम रखा जाएगा। इस संबंध में उनके द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि देश की आजादी में न जाने कितने वीर शहीदों ने अपनी कुर्बानी दी. उनकी बदोलत ही आज हम सभी आजाद जिंदगी जी रहे हैं. आज हमारा भी फर्ज है कि उन वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए उनके देखे सपनों को साकार करें।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कई वीर सैनिकों ने देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है इन शहीदों के नाम से सड़क मोटर मार्गो का नाम रखा जाना शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इसके पीछे मंशा यही है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम पर होने वाले नामकरण के जरिये उनके बारे में भावी पीढ़ी को अवगत कराया जा सके।