सड़क,अस्पताल नहीं होने से बीमार ले रहे कंधों का सहारा

सड़क,अस्पताल नहीं होने से बीमार ले रहे कंधों का सहारा
शेयर करें !

जोशीमठ: जोशीमठ ब्लाक के पोखनी गांव के ग्रामीण आज भी सड़क और स्वास्थ्य सुविधा के लिए तरस रहे हैं । शुक्रवार को गांव के एक व्यक्ति की तबियत खराब होने पर ग्रामीणों ने उन्हें कंधे पर कुर्सी के सहारे आठ किमी पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया । इसके बाद उन्हें पीपलकोटी में अस्पताल में भर्ती कराया गया । ग्राम प्रधान संदीप भंडारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को गांव के 62 वर्षीय चंद्र सिंह के अचानक सीने में दर्द उठा । गांव के पास कोई अस्पताल के लिए अस्पताल न होने के कारण वे तरस रहे पोखनी रातभर दर्द से परेशान रहे । गांव के ग्रामीण शुक्रवार सुबह सात बजे ग्रामीणों और युवाओं ने कुर्सी के दोनों ओर लकड़ी के डंडे बांधे । इसके बाद बीमार चंद्र सिंह को कुर्सी पर बैठाकर कंधे पर करीब आठ किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया । इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया । उन्होंने कहा कि सड़क और अस्पताल न होने के कारण अस्वस्थ लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शासन प्रशासन से सड़क और अस्पताल की सुविधा देने की मांग की लेकिन आज तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *