लालढांग रेंज से रेंजर देवेंद्र काला को हटाया गया,लालढांग रेंज में खूब फल फूल रहा अवैध खनन का काला कारोबार।
कोटद्वार:-लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाली नदियों में किसी भी तरह से अवैध खनन नहीं होने दिया जा रहा है साथ ही अगर कहीं पर अवैध खनन की शिकायत मिल रही है तो लैंसडौन वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी दिनकर तिवारी इसका संज्ञान लेते हुए अधिकारी और कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही करने में नहीं कतरा रहे हैं। अभी कुछ दिन पूर्व ही अवैध खनन में संलिप्त एक वन आरक्षी को सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी खनन माफियाओं को संरक्षण देने से बाज नहीं आ रहे हैं। संरक्षण देने की बात इसलिए कहीं जा रही है कि जिस क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है उस क्षेत्र के कर्मचारी और अधिकारी अवैध खनन पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं, जिस कारण अधिकारियों कर्मचारियों का खनन माफियों को संरक्षण देने का अंदेशा लग रहा है।डीएफओ लैंसडाउन दिनकर तिवारी पूरी तरह से अवैध खनन और अवैध पातन को लेकर सख्त रुख अपना रहे हैं। डीएफओ दिनकर तिवारी ने पहले ही कहा है कि जो भी कर्मचारी या अधिकारी अवैध खनन और अवैध पातन में संलिप्त पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इसी कड़ी कार्यवाही की श्रृंखला में आज रेंजर देवेंद्र काला को लालढांग रेंज से पृथक करते हुए प्रभागीय कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया है। रेंजर देवेंद्र काला लालढांग रेंज के अंतर्गत पड़ने वाली सिगड्डी श्रोत में हो रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे और खनन माफिया बेखौफ सिगड्डी श्रोत में अवैध खनन को अंजाम देते रहे। जिसमे वन विभाग ने रेंजर देवेंद्र काला पर कार्यवाही करते हुए डीएफओ कार्यालय सम्बद्ध कर दिया है।
रेंजर अजय ध्यानी संभालेंगे लालढांग रेंज की कमान।
लालढांग रेंज में लगातार हो रहे अवैध खनन को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने लालढांग रेंज की कमान रेंजर अजय ध्यानी को सौंप दी है। रेंजर अजय ध्यानी अभी कोटद्वार रेंज और लैंसडोन रेंज का कार्यभार संभाल रहे है। विभाग के अगले आदेशो तक लालढांग रेंज का चार्ज भी अजय ध्यानी ही संभालेंगे।
रेंजर अजय ध्यानी जड़ से करते है खनन माफियों का सफाया।
रेंजर अजय ध्यानी को महज दो महीने ही हुए है कोटद्वार रेंज का चार्ज संभाले हुए लेकिन जिस तरह से रेंजर अजय ध्यानी ने कोटद्वार रेंज से खनन माफियों का सफाया कर दिया वह वन विभाग के इतिहास के पन्नो में दर्ज हो चुका है। अजय ध्यानी की इसी दबंग कार्यवाही को देखते हुए लालढांग रेंज का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
दबंग ऑफिसर हमेशा हिंदुस्तान की जनता को फिल्मों में देखने को मिलते है। लेकिन अब ऐसा ही दबंग और कर्तव्यनिष्ट रेंजर वन विभाग को अजय ध्यानी के रूप में मिल चुका है। जो बेखौफ होकर धरातल में जाकर माफियों पर कार्यवाही करता है।