अवैध खनन पर रेंजर अजय ध्यानी अपना रहे है सख्त रुख।
कोटद्वार:- अवैध खनन के खिलाफ रेंजर अजय ध्यानी लगातार सख्त रुख अपना रहे है। अजय ध्यानी के रहते हुए कोटद्वार में अवैध खनन करना खनन माफियो के लिए सपना मात्र बनकर रह गया है। अगर कोई चोरी छिपे अवैध खनन करने के लिए नदियों में जाता है तो वह रेंजर की चील जैसी नजर से बच नहीं पाता है और वन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर दंडित किया जाता है।
ऐसा ही एक ताजा मामला सुखरो नदी में देखने को मिला जिसमे एक ट्रेक्टर अवैध आरबीएम लेकर नदी से भागने का प्रयास कर रहा है इसी दौरान रेंजर अजय ध्यानी ने मौके पर पहुंच कर ट्रेक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय में लाकर खड़ा कर दिया।
वहीं रेंजर अजय ध्यानी ने बताया की वह कोटद्वार की नदियों में किसी भी सूरत में अवैध खनन नही होने देंगे और चाहे कितना ही बड़ा खनन माफिया क्यों ना हो जो संलिप्त होगा उस पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी।