रेंजर अजय ध्यानी ने वन विभाग की पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी।



डीडीहाट:–पिथौरागढ़ वन प्रभाग के अंतर्गत डीडीहाट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी के नेतृत्व में कनालीछीना अनुभाग, ओगला अनुभाग, ओखलढुंगा अनुभाग के समस्त कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता की। इस शिविर में विभिन्न शासकीय विभागों के साथ वन विभाग द्वारा भी एक प्रदर्शनी स्टॉल स्थापित किया गया, जिसमें विभाग की पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी गई एवं वन विभाग से संबंधित शिकायतों का निवारण किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान वनाग्नि प्रबंधन एवं रोकथाम के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु पिथौरागढ़ वन प्रभाग द्वारा प्रकाशित विभिन्न परिचय पत्रक (pamphlets) एवं “जंगल हम बचाएंगे” पुस्तिका का वितरण किया गया। साथ ही, वन विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं लाभार्थी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी गई, जिससे अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।