स्कूल खोलने की तैयारी सुरु
देहरादून: अनलॉक 5 की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब उत्तराखंड में भी स्कूलों को खोलने की तैयारियां शुरू हो चुकी है । सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की माने तो स्कूलों को खोलने के लिए जिला अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि – अभिभावको – शिक्षकों और स्कूल प्रबंधकों से रायशुमारी करके स्कूल खोलने को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की जाए जिस पर सरकार कार्रवाई करेगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने राजधानी देहरादून में स्कूल खोलने के लिए आज वर्चुअल संवाद किया जिसमें अभिभावक और विभिन्न स्कूलों के शिक्षक जुड़े रहे । संवाद कार्यक्रम में है शिक्षा मंत्री ने स्कूलों को खोलने के लिए सभी की राय जानी — जिसमें ज्यादातर लोगों ने स्कूलों को जल्द से जल्द खोलने की मांग की है । शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के माने तो स्कूलों को खोलने को लेकर जिला अधिकारियों की रिपोर्ट पर अब शिक्षा विभाग कैबिनेट में इस मसौदे को लाने की तैयारी कर रहा है जिस पर सरकार अपना अंतिम निर्णय लेगी।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि कुछ अभिभावकों के शंका कोरोना को लेकर है । लेकिन जिस प्रकार से इस बीमारी से लड़ने के लिए लोगों ने दृढ़ इच्छाशक्ति जताई दिखाई है — उसको देखते हुए अब सभी लोगों को स्कूलों को खोलने के लिए अपनी सामूहिक जिम्मेदारी लेनी होगी । शिक्षा मंत्री ने कहा कि सामूहिक जिम्मेदारी पर ही स्कूलों को खोलने का निर्णय सार्थक साबित हो सकता है।