पुलिस ने निभाया मित्र का धर्म
पौड़ी गढ़वाल-पौड़ी जनपद की विकासखंड पाबौ की चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने इमानदारी की एक मिसाल पेश की है।
वाकया कल देर रात्रि का है जब चौकी इंचार्ज को सूचना मिली थी कि मुख्य बाजार पाबौ में एक व्यक्ति, जिसकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी, ओर युवक बेशुद पड़ा है।
चौकी इंचार्ज ने तत्परता दिखाते हुए उक्त युवक को चौकी ले आए और युवक के पास पड़ी थैली को भी अपने कब्जे में ले लिया।
थाना इंचार्ज द्वारा जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला यह युवक वर्तमान समय में भारतीय सेना में कार्यरत है विनोद नैथानी नामक युवक का घर कोटद्वार के पदमपुर में है।
युवक के पास मिली थैली कुछ पैसे और सामान मिला। थैली में उसका पहचान पत्र सहित लगभग 30 हजार रुपये की धनराशि और मोबाइल फोन बरामद हुए। चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने ईमानदारी का परिचय देते हुए उसके परिजनों को संपर्क करने की कोशिश की और संपर्क स्थापित होने पर उसके परिजनों को चौकी बुलाकर यह सभी समान उनके सपूत कर दिए।
चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने बताया कि उन्हें धर्मेंद्र नेगी नाम के एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना दी गई थी जिसके बाद तत्काल उन्होंने बाजार जा कर उक्त व्यक्ति सहित उसके सभी सामान को सुरक्षित अपने पास रख दिया और आज सुबह सभी सामान उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति की मानसिक हालत ठीक नहीं है व्यक्ति कोटद्वार का रहने वाला है। परिजनों ने पाबौ पुलिस की इमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखंड पुलिस तहे दिल से धन्यवाद अदा किया है।
कोरोना के इस दौर में घातक वायरस से लड़ रहे असल कोरोना खाकी धारियों को हम तहे दिल से सलूट करते हैं।