थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने किया रक्तदान।
सतपुली:-कोरोना काल मे जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा हर सम्भव वह सभी कार्य किये जा रहे है। जंहा पर आम व्यक्ति को इस आपदा में हर प्रकार की मदद मिल सके, चाहे वह बुजर्ग और असहाय लोगो को राशन की किट पहचानी हो, किसी जरुरत मंद को ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध करवाना हो, कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति का दाह संस्कार करना हो। या फिर दूरस्थ गांव में दवाइयां पहुँचाना हो। ऐसा ही एक मानवीयता से जुड़ा श्रेष्ठ कार्य थाना सतपुली में देखने को मिला है।
जंहा पर आज मलेठीसेंण निवासी 14 वर्षीय छात्रा एनीमिया( खून की कमी)बीमारी से पीड़ित थी और जिनका ईलाज हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोली सेंण सतपुली में चल रहा था , तथा छात्रा को अर्जेंट ही खून की आवश्यकता थी। परिवार जनों द्वारा स्थानीय स्तर पर ब्लड डोनेशन करने के लिये हर सम्भव प्रयास किया गया। लेकिन कोरोना काल होने कारण स्थानीय लोग भी अस्पताल में ब्लड डोनेशन करने के लिये , जाने से बच रहे थे ।ऐसे में इस बात की सूचना जब थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैथवाल को लगी तो वह तत्काल ही अस्पताल के लिये रवाना हो गए। और उनके द्वारा छात्रा के लिये रक्त दान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया की रक्त दान करना खुद के स्वास्थ्य के लिये भी लाभकारी होता है । और हम सभी को ऐसी घड़ी में रक्त दान करने के लिये सदैव तत्तपर रहना चाहिए।