गौ मांस तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामनगर: रामनगर में 4 दिन पूर्व ग्राम पूछड़ी क्षेत्र में अज्ञात गौ तस्करों द्वारा की गई गौ तस्करी के मामले में कोतवाली पुलिस ने 3 गौ तस्करों गिरफ्तार करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है ।
जबकि एक गौ तस्कर की पुलिस तलाश कर रही है । पुलिस ने गौ तस्करों से एक कार व एक बाइक भी बरामद की है। सीओ पंकज गैरोला ने कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए, बताया कि 13 अक्टूबर को नई बस्ती पूछड़ी में कोसी नदी के किनारे 2 गोवंशीय पशुओं के कटे हुए अवशेष बरामद हुए थे । जिनमें से 1 गोवंशीय पशु की पहचान इसी गांव की भगवती देवी द्वारा अपने गाय के रूप में की गई थी, जिस की तहरीर के आधार पर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था ।
वही दूसरे कटे अवशेष की पहचान इसी गांव के सुरेंद्र सिंह बिष्ट अपने बैल के रूप में की थी। उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की थी तथा 14 अक्टूबर को फिर से उक्त घटना स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर 1 गोवंशीय पशु के अवशेष पुनः बरामद हुए थे। जिसकी पहचान प्रताप सिंह द्वारा अपनी गाय के रूप में की गई थी। इस मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की थी । सीओ ने बताया कि गोवंशीय पशुओं के अवशेषों को पशु चिकित्सालय द्वारा विधि विज्ञान परीक्षण हेतु भेजने की कार्रवाई की गई है । उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया था । मामले में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिये थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में पता चला कि 15 अक्टूबर को हौंडा सिटी कार नंबर डीएल 3सीएके 3246 का संलिप्त होना पाया गया था तथा उक्त कार को 15 अक्टूबर को कालू सिद्ध रोड पर त्रिलोक राम के बगीचे में होने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस ने इस बगीचे में दबिश देकर 3 लोगों को गिरफ्तार करते हुए कार की तलाशी लेने पर उसकी डिग्गी से पशुओं के अवशेष तथा औजार बरामद किए थे । पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 12 अक्टूबर की रात पूछड़ी इलाके में 3 गोवंशीय पशुओं को काटकर वह मांस को मुरादाबाद में करुला में ले जाकर बेचने की फिराक में थे । पुलिस ने इस मामले में कार को भी कब्जे में लेने के साथ ही एक मोटरसाइकिल यूके जीरो 4s 5910 बरामद करने की कार्रवाई की है । पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम आसिम उर्फ कलुआ निवासी थाना गल शहीद मुरादाबाद बताया जो कि पुलिस के हाथ नहीं लगा, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है । पकड़े गए आरोपियों में सलमान, अरमान पुत्रगण रईस अहमद निवासी गण मोहल्ला ऊटपड़ाव गैस गोदाम रोड रामनगर तथा मलिक कुरेशी पुत्र जाकिर निवासी मंसूरपुर थाना असमोली जिला संभल उत्तर प्रदेश शामिल है । पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है।