वार्ड 32 शिवराजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी शुभलोक रावत में जनता देख रही विकास की उम्मीद।
देखे वीडियो में क्या कहा पार्षद प्रत्याशी शुभलोक रावत।
कोटद्वार–निकाय चुनाव को देखते हुए प्रत्याशियों द्वारा आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर शुरू हो चुका है। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 32 शिवराजपुर से कांग्रेस पार्टी के द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता शुभलोक रावत को पार्षद पद के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। पिछले निकाय चुनाव में भी शुभलोक रावत निर्दलीय पार्षद का चुनाव लड़ चुके है हालांकि वह जीत दर्ज नहीं कर पाए लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी होने का बावजूद भी वह दूसरे नंबर पर रहे और लगभग 400 मतदाताओं का आशीर्वाद उन्हें मिला। सामाजिक सरोकार से जुड़े होने के कारण इस बार कांग्रेस पार्टी ने उन्हें वार्ड32 शिवराजपुर से प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से क्षेत्र की जनता और समर्थकों में खुशी देखी जा रही है।वहीं पार्षद प्रत्याशी शुभलोक रावत ने निवर्तमान पार्षद के कार्यकाल को निराशाजनक बताया। जिससे अब वार्ड 32 शिवराजपुर की जनता परिवर्तन करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी शुभलोक रावत को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए तैयार बैठी है।