बहुउद्देशीय शिविर में वन विभाग, डीडीहाट अनुभाग की सहभागिता एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम।



पिथौरागढ़:– वनक्षेत्राधिकारी डीडीहाट के निर्देशन में आज दिनांक 23 मार्च 2025 को डीडीहाट रामलीला मैदान में उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी डीडीहाट के नेतृत्व में डीडीहाट अनुभाग के समस्त कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता की।
इस शिविर में विभिन्न शासकीय विभागों के साथ वन विभाग द्वारा भी एक प्रदर्शनी स्टॉल स्थापित किया गया, जिसमें विभाग की पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी आमजन को प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि वनाग्नि प्रबंधन एवं रोकथाम के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु पिथौरागढ़ वन प्रभाग द्वारा प्रकाशित विभिन्न परिचय पत्रक (pamphlets) एवं “जंगल हम बचाएंगे” पुस्तिका का वितरण किया गया। साथ ही, वन विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं लाभार्थी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी गई, जिससे अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इसके अतिरिक्त, बांज, फ़्ल्यांट, तेजपात, देवदार, सुरई आदि महत्वपूर्ण वृक्ष प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाकर उनके पर्यावरणीय एवं आर्थिक महत्त्व की जानकारी प्रदान की गई। इस प्रयास का उद्देश्य जनता में पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता संरक्षण एवं टिकाऊ वन प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना था ।