एनएसएस ने चलाया सफाई अभियान।



कोटद्वार:–कोटद्वार में स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवियों द्वारा स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियानों कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवियों ने स्कूल से सिद्धबली मंदिर के निकट सुखरो नदी तक रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया और नदी तटों की सफाई की।


रा.इ.का.सुखरो कोटद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने विद्यालय से रैली प्रारंभ की, जो सिद्धबली मंदिर, कोटद्वार स्थित खोह नदी तक पहुंची। इस दौरान स्वयंसेवियों ने खोह नदी के तटों पर फैले कचरे को एकत्र कर उसका निस्तारण किया तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयंसेवियों ने नदी को स्वच्छ रखने, प्लास्टिक का प्रयोग न करने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह रावत व संदीप बिष्ट प्रवक्ता द्वारा एनएसएस स्वयंसेवियों के साथ मिलकर रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं स्वयंसेवियों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का उद्देश्य गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ रखने के साथ-साथ समाज में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित करना रहा।
