नदी पार करते वक्त माँ बेटी बहे।
बाजपुर:- बाज़पुर क्षेत्र में ट्रैक्टर के सहारे कोसी नदी पार करवाते वक़्त कोसी नदी के तेज बहाव के बीच फंसे ट्रैक्टर के पलट जाने से उस में सवार आधा दर्जन लोग नदी में जा गिरे। मौके पर तीन से चार लोग किसी तरह बच कर बाहर निकल आये लेकिन एक महिला और उस की सात वर्षीय पुत्री का पता नही चल पाया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस, प्रशासन तथा एनडीआरएफ की टीम के द्वारा आसपास के सैंकड़ो लोग नदी किनारे देर रात्रि तक खोजबीन करते रहे पर दोनो मां बेटी का कुछ पता नही चल पाया है। मजदूर परिवार के साथ हुये इस हादसे को लेकर परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।
दरअसल सीतापुर कालोनी निवासी मंगल सिंह और उसकी पत्नी मुन्नी देवी अपनी सात वर्षीय पुत्री सिमरन कोसी पार ग्राम गुलजारपुर में खेतीहर मजदूर थे। मजदूरी करने के दौरान मुन्नी देवी ने अपने पति मंगल सिंह से घर जाने की जिद की तो वह उसे लेकर कोसी नदी तक पैदल आ गया और वहां कोसी पार जाने के लिये किराये पर ले जाने वाले एक ट्रैक्टर पर सवार हो गये। इसी बीच एक महिला और पुरुष सवारी भी ट्रैक्टर पर बैठ गयी। ट्रैक्टर चालक ने जैसे ही नदी के बीच में ट्रैक्टर को डाला तभी अचानक कोसी नदी में तेज बहाव आ गया और ट्रैक्टर असंतुलित हो कर पलट गया। ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार सभी लोग नदी के तेज बहाव में फंस गये। एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि इस दौरान वाहन चालक मालिक और एक महिला व पुरुष कुल तीन लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल आये। इसी बीच मंगल सिंह भी पानी से बाहर निकलने में सफल रहा पर मुन्नी देवी और उसकी सात वर्षीय मासूम पानी से बाहर नही निकल पाये। वहीं घटना की सूचना तत्काल ही आसपास के तमाम ग्रामों में फैल गयी और तत्काल ग्रामीणों का जमावड़ा हो गया।
इसी बीच घटना की जानकारी पर सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये और महिला तथा उस की सात वर्षीय बच्ची की खोजबीन में जुट गये। वहीं घटनास्थल पर देर सायं तक तहसीलदार राजेंद्र सनवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, कोतवाल संजय पाण्डेय भी पहुंच गये और खोजबीन के मुहिम में जुट गये। उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी को सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी उधमसिंहनगर को घटना की सूचना देकर एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलवाने का अनुरोध किया। जिसके बाद एनडीआरफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। अंधेरा होने के कारण व कोसी नदी का बहाव तेज होने के चलते बचाव व राहत कार्य में बाधा बनी नजर आ रही है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ट्रैक्टर में घटना के वक्त तीन बाइके तथा 5 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नदी पार करके यह रास्ता काफी छोटा पड़ जाता है जबकि बाजपुर जाने के लिए काशीपुर होकर जाना पड़ता है। उनके मुताबिक ट्रैक्टर में ट्रैक्टर चालक समेत कुल 6 लोग सवार थे।