खनन माफिया नीरज ने वन कर्मी पर किया हमला,गया जेल।
कोटद्वार:- लैंसडोंन वन प्रभाग के अंतर्गत कोटद्वार रेंज के रेंजर अजय ध्यानी अवैध खनन को लेकर लगातार सख्त रुख अपना रहे है और अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए महज कुछ ही महीनों में अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टरों को पकड़कर एक सौ का आंकड़ा पार कर चुके है और साथ ही एक भारी भरकर राजस्व विभाग को दे चुके है।
वहीं दूसरी और रेंजर अजय ध्यानी अपराधी प्रवृति के खनन माफियो को सलाखों के पीछे पंहुचाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। जिसमे कल दोपहर मालन नदी में अवैध खनन कर रहे ट्रेक्टर को वन कर्मियों ने मौके पर पकड़ लिया एक दौरान खनन माफिया नीरज रावत पुत्र झबर सिंह रावत निवासी गोरखपुर ने वन कर्मियों पर पत्थरों से हमला कर दिया जिसमे एक वन कर्मी घायल हो गया इस दौरान सातिर किस्म के खनन माफिया नीरज ने वन कर्मियों को कानूनी दांव पेंच में फसाने के लिए खुद पर भी पत्थर मारकर घायल कर दिया और स्टॉफ के साथ गाली – गलौज व आमदा फौजदारी की गई । जैसे ही अतिरिक्त स्टॉफ मौके पर पहुंचे तो अभियुक्त द्वारा राजकीय वाहन के ऊपर भी पत्थर फेंके जिसमें कर्मचारी को भी चोट लगी है । उक्त अभियुक्त को राजकीय वाहन द्वारा रेंज कार्यालय लाया गया व मेडिकल हेतु राजकीय चिकित्सालय कोटद्वार भेजा गया ।पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा , गाली गलौज , फौजदारी का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।