लैंसडौन इंटर कॉलेज को बचाने के लिए 35 दिनों से स्थानीय निवासी धरनारत्त हैं।

लैंसडौन इंटर कॉलेज को बचाने के लिए 35 दिनों से स्थानीय निवासी धरनारत्त हैं।
शेयर करें !

लैंसडोन:- उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने लैंसडौन इंटर कॉलेज जयहरीखाल को खुर्द बुर्द किए जाने से बचने व पुन: लैंसडौन इंटर कॉलेज के भवन से ही संचालित करने की मांग की है ।
उत्तराखण्ड विकास पार्टी के सचिव जगदीश चंद्र जोशी ने आरोप लगाया कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में लैंसडौन इंटर कॉलेज की बेशकीमती जमीन को खुर्द बुर्द करने के उद्देश्य से भवन की मरम्मत के बहाने से वहां चल रही कक्षाओं को सुभाष हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया था। विद्यालय की बेहतरी को दृष्टिगत रख अभिभावकों द्वारा छात्रों की पढ़ाई में हो रही परेशानियों की अनदेखी कर दी गई। मगर चार सालों बाद भी विद्यालय की मरम्मत न हो पाना व डेढ़ साल से मरम्मत का कोई कार्य न होने की वजह से छात्रों की पढ़ाई में नुकसान हो रहा है। छात्र बगैर प्रयोगशाला के ही काम चला रहे हैं उधर ठेकेदार द्वारा प्रयोगशाला की सामग्री को खराब कर दिया गया है।
शिक्षा अधिकारी विद्यालय प्रांगण में ठीक ठाक कक्षों में पढ़ाई करवाने में बहाने कर रहे हैं।
एडवोकेट जोशी ने कहा कि डेढ़ साल से मरम्मत का कोई काम ना होना त्रिवेंद्र रावत की गलत मंशाओं की पुष्टि करता है।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *