सुखरों नदी पर भूमि कटाव से स्थानीय जनता को मिलेगी राहत
कोटद्वार(समाचार27): लगातार हो रही बारिस से कुछ दिन पूर्व सुखरों नदी पर पुल के आस पास गवालगड़ गदेरा और सुखरों नदी के उफान में आने से भूमि कटाव हो गया था।
भूमि कटाव होने से नदी से लगी हुई सब्जी मंडी और ख़ूनीबढ़ के निवासियों पर संकट मंडराने लग गया था। जिसको देखते हुए आज उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सुखरों नदी पर भूमि कटाव का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में सुरक्षा दीवार के लिए इस्टीमेट केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है। अभी फिलहाल क्षेत्र को नदी के बहाव से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए प्राथिमकता के तौर पर थोड़ी राहत देने के लिए पोकलैंड मसीन से नदी के बहाव को डाइवर्ट करने के लिए आंशिक चेंलाइजनिंग के लिए विभाग को निर्देशित कर दिया गया है जिससे और भूमि का कटाव न हो सके।