आबकारी विभाग के गोदाम की छत काटकर लाखो रुपये की शराब चोरी

आबकारी विभाग के गोदाम की छत काटकर लाखो रुपये की शराब चोरी
शेयर करें !

काशीपुर: काशीपुर में आबकारी विभाग के गोदाम की छत काटकर चोरों ने मुकदमों से संबंधित रखी लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब चोरी कर ली। आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

काशीपुर के आबकारी निरीक्षक महेंद्र बिष्ट ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनके द्वारा 2 सितंबर को जसपुर खुर्द स्थित विभाग के गोदाम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मालखाने की छत कटी हुई थी। साथ ही मालखाने से अंग्रेजी शराब की लाखों रुपए मूल्य की कई पेटी गायब थी। जिसकी एक्साइज ड्यूटी 80500 रूपये है। माल खाने में रखी गई सभी शराब वर्ष 2012 से 2019 तक के संबंधित मुकदमों की है । जिसे साक्ष्य के रूप में न्यायालय में प्रस्तुत किया जाना है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यहाँ आपको बता दें कि जिस स्थान पर आबकारी विभाग द्वारा गोदाम बनाया गया है वहां पहले विभाग का कार्यालय संचालित था। जिसे हटाकर टांडा तिराहा शिफ्ट कर दिया गया था। पुराने ऑफिस में विभाग ने गोदाम बना दिया। जहां मुकदमों से संबंधित लाखों रुपए की शराब रखी गई है। विभाग ने कीमती शराब होने के बावजूद सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए। इसका चोरों ने फायदा उठाया और शराब चोरी कर ली।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *