कंहा हो रखी है तेंदुए की दहसत,पढ़े पूरी खबर
काशीपुर: उत्तराखंड पहाड़ी राज्य माना जाता है और पहाड़ों पर अनेक जंगली जानवरों की प्रजातियां भी पाई जाती हैं लेकिन उत्तराखंड का एक जिला ऐसा भी है जिसकी गिनती मैदानी क्षेत्रों में आती है और और जंगली जानवरों का है उधम सिंह नगर जिले में बिल्कुल भी डर नहीं है। लेकिन लॉकडाउन में शांत पड़ी सड़कों पर सन्नाटा देख तेंदुए ने भी अब उधमसिंहनगर के पास काशीपुर में अपना आतंक दिखाना शुरू कर दिया है।
काशीपुर क्षेत्र की सीमाएं रामनगर के कॉर्बेट पार्क से लगी हुई हैं जिसके चलते कॉर्बेट पार्क जंगली जानवरों के साथ खूंखार तेंदुओ का अभी निवास है। लेकिन लॉकडाउन के चलते हैं। सड़कों पर सन्नाटा था। जिसके चलते तेंदुए ने भी काशीपुर की तरफ अपना रुख मोड़ लिया। किसी 2 महीने पहले काशीपुर में तेंदुआ काफी स्थानों पर देखा गया था।और एक कुत्ते और बछड़े को भी तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था वहीं वन विभाग को सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने काशीपुर के डिग्री कॉलेज, द्रोणा सागर और आई एम कॉलेज पर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा रखा था। लेकिन तेंदुआ अभी तक वन विभाग की टीम से हाथ तक नहीं चढ़ा तो वहीं स्थानीय लोगों में आप भी डर देखने को मिल रहा है। वन विभाग की टीम के हाथ अभी भी खाली हैं।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गुलदार को लेकर हम काफी सक्रिय हैं। काशीपुर डिग्री कॉलेज मित्रों द्रोणा सागर और आई एम में तेंदुए की सूचना मिली और तेंदुए को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगाए थे और आई एम में लगातार पिंजरा लगा हुआ है। प्रभाग की टीम साथ काशीपुर रेंजर की टीम तेंदुआ को लेकर काफी सक्रिय हैं और लगातार जाकर गस्ते करी जा रहे हैं। और सूचना मिलते ही तुरंत हमारी टीम पहुंच जाती है।