लैंसडौन बाजार रविवार की जगह मंगलवार को रहेगा बंद
रिपोर्ट-मुकेश अग्रवाल
लैंसडौन: कोरोना संक्रमण को देखते हुए पौड़ी गढ़वाल जनपद के जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में पूरे जनपद में बाज़ार सैनीटाइज़ के लिए साप्ताहिक बंद के आदेश जारी किए गए थे। जिसके तहत लैंसडौन में भी जिलाधिकारी के आदेशों के अनुरूप साप्ताहिक बंद रविवार को किया जाने लगा। लेकिन बाजार के अधिकतर व्यापारी रविवार की जगह मंगलवार को साप्ताहिक बंद करने के पक्ष में अपनी बात रखते दिखे। जिसको देखते हुए सदर बाजार के करीब 100 व्यापारियों, होटल व्यवसायियों ( 80% व्यापारी) ने रविवार की जगह मंगलवार को साप्ताहिक बंद करने की मांग को लेकर लिखित हस्ताक्षर युक्त पत्र सोमवार को उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल और जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को भेजा। व्यापारियों द्वारा पत्र में कहा गया था कि सरकार द्वारा कोविड 19 बीमारी के चलते लगाए गए सभी प्रतिबंध समाप्त कर दिए हैं। एवम् उत्तराखंड में पर्यटकों के आवागमन को छूट दे दी गई है। जिसको देखते हुए साप्ताहिक बंदी रविवार की जगह मंगलवार को लागू कर दी जाए। ताकि सप्ताह के अंत में आने वाले पर्यटकों को खाने,रहने और अन्य सामानों के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े। जिससे व्यापारियों का कारोबार भी चलते रहे। जो कि कोवीड -19 के चलते खस्ताहाल स्थिति में पहुंच गया है। भविष्य में सेना भी अपने जवानों को बाज़ार घूमने की अनुमति देगी तो सैनिक भी रविवार के दिन ही बाज़ार में अपनी जरूरतों का सामान लेने अा सकेंगे। व्यापारियों की मांग का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार मंगलवार को तहसील कार्यालय में व्यापार मंडल पदाधिकारियों सहित व्यापारियों की बैठक आहूत की। जिसमे उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने कहा कि व्यापारियों की मांगों को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक रविवार की जगह साप्ताहिक बंदी के तहत बाज़ार अब मंगलवार को बंद रखा जाएगा। जिसमें भविष्य में परिस्थितियों के अनुरूप ही निर्णय लिया जाएगा। वहीं कुछ व्यापारी रविवार को ही साप्ताहिक बंदी के पक्ष में दिखे तो कुछ व्यापारी साप्ताहिक बंदी को समाप्त करने की मांग करते दिखे।जिस पर उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने कहा कि कोविड -19 संक्रमण को देखते हुए बाजारों को सैनी टाईज करने के लिए साप्ताहिक बंदी के आदेश शासन और जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल द्वारा जारी किए गए है जिसमे अग्रिम आदेशों तक यथा स्थिति बनी रहेगी। जिससे अब रविवार को लैंसडौन बाज़ार खुला रहेगा और मंगलवार को बाज़ार बंद रखा जाएगा। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश ध्यानी, महा सचिव गुलाब सिंह, सलीमउर रहमान, व्यापार संघ अध्यक्ष विजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,हितेश शर्मा, सुशील अग्रवाल, अशोक खंडेलवाल, मोहित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।