400 करोड़ रुपये की पुनर्निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास।
देहरादून:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज केदारनाथ में 400 करोड़ रुपए से अधिक की पुनर्निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास सहित आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किए जाने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है ।
अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड वासियों का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बार-बार उत्तराखंड पहुंच कर उत्तराखंड के विकास के लिए अग्रणी रहते हैं । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण का जिम्मा संभाला जिसके चलते चार धाम यात्रा आने वाले भक्तों की संख्या लगातार बढ़ी है| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ में अपने संबोधन के दौरान पहाड़ का पानी और उसकी जवानी पहाड़ के काम नहीं आती है के कथन पर पहाड़ से पलायन को रोकने के प्रयास पर बात की गई वह निसंदेह प्रधानमंत्री के उत्तराखंड प्रेम को दर्शाता है|