खनन माफिया के द्वारा वन कर्मियो के साथ अभद्रता के मामले में रेंजर ने 48 घंटो के भीतर ट्रैक्टर ट्रॉली को लिया कब्जे में।
कोटद्वार:-लैंसडाउन वन प्रभाग की लालढांग रेंज के अंतर्गत तेलीश्रोत में बीते रविवार को अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर ट्राली कों पूर्व प्रधान विजयपाल पाल मेहरा वन विभाग के कब्जे सें छीना झपटी कर छुड़ा लें गया था। जिसमे लालढांग रेंज के रेंजर ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए वन कर्मियो की टीम गठित कर घेराबंदी करके 48 घंटो के भीतर विजयपाल मेहरा का ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर चिलरखाल बेरियर में खड़ा कर दिया है,
वहीं रेंजर अजय ध्यानी ने बताया की फरार चल रहे पूर्व प्रधान विजयपाल मेहरा को पकड़ने करने के लिए दबीस दी जा रही है। वहीं रेंजर ने कहा कि कोई भी कितना बड़ा सफेदपोस क्यों ना हो किसी को भी अवैध खनन के मामले में बख्शा नहीं जाएगा।
48घंटो के भीतर ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर रेंजर अजय ध्यानी ने साबित कर दिया है की वह किसी भी अपराधी को सलाखों के पीछे भेजने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे।