बीडीसी बैठक में प्रधान संगठन ने बीडीओ की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल।
कोटद्वार:–दुगड्डा ब्लॉक में त्रैमासिक बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम प्रधान गांव की समस्याओं को सदन में आए विभागीय अधिकारियों के सम्मुख रखते है। लेकिन बीडीसी बैठक में जिलास्तरीय अधिकारी नहीं आने के कारण प्रधानों की समस्याएं अधिकारियों तक नहीं पंहूच पाती है। आज भी बीडीसी बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी नहीं पहुंचे जिसमे समस्याएं लेकर पंहुचे जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी व्यक्त की।
ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक सुरु की गई। प्रधान संगठन के अध्यक्ष सरदार सिंह नेगी ने बताया कि हमने 18बिंदुओं पर चर्चा करनी चाही जिसमे सबसे पहले मनरेगा पर चर्चा होनी चाहिए थी लेकिन ब्लॉक प्रमुख ने कह दिया की कोई समस्या है तो उसको सदन से बाहर कहा जा सकता है सदन प्रमुख का होता है इसलिए यहां चर्चा नहीं होगी। इसलिए समस्त प्रधानों ने सदन छोड़ दिया है। वहीं यहां पर जो खंड विकास अधिकारी है वह ग्राम प्रधानों को गुलाम बनाकर रखना चाहते है जब तक इस तरह के खंड विकास अधिकारी रहेंगे तो विकास खंड का विकास होना संभव नहीं है।