चार कारो की जोरदार भिडंत,पुलिसकर्मी की मौत।
देहरादून । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है । जहां बताया जा रहा है कि , आपस में 4 कारें भीड गई । थाना बिहारीगढ़ के दून नेशनल हाईवे पर मोहण्ड के समीप राजाजी नेशनल पार्क आफिस के सामने तेज रफ्तार के चलते चार कारे आपस में भीड़ गई ।
इस दौरान दो कारें बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गई । सूत्र बताते हैं कि , गाड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि , उनकी चपेट में बाइक सवार उत्तराखंड पुलिस का एक सिपाही भी आ गया , जिसकी मौक़े पर मौत हो गई ।