स्वास्थय विभाग की टीम ने लिए सेम्पल
रिपोर्टर-मुकेश अग्रवाल
लैंसडौन: भूमि संरक्षण कार्यालय लैंसडौन के एक कर्मी की बीते मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार को भूमि संरक्षण कार्यालय सहित फॉरेस्ट कॉलोनी को सील कर दिया गया था। जिसमे 54 लोगो को होम कोरेन टाइन किया गया था। जिसमे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सीधे संपर्क में आए हाई रिस्क 13 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट को भेजे जाने थे। उसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जयहरीखाल की स्वास्थय टीम उक्त व्यक्तियों के सैंपल लेने शुक्रवार को लैंसडौन पहुंची। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयहरीखाल के डॉ पुनकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार को छावनी क्षेत्र में फॉरेस्ट कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर कोरेन टाइन किए 54 लोगो में से 33 लोगो के सैंपल लिए गए ,जिन्हें टेस्टिंग के लिए भेजा रहा है। और इस दौरान उक्त लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान कैंट चिकित्सालय की आरएमओ डॉ मनीषा अग्रवाल, रोशन सिंह,पुनीत कुमार, रोशन कुमार, राहुल सिंह, भरत बिष्ट आदि स्वास्थय कर्मी मौजूद रहे।