लाखो रुपए का सामान जलकर हुआ राख,कॉम्प्लेक्स में अग्निशमन से संबंधित मानक होते पूरे तो नही होता हादसा।
कोटद्वार:–कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुरी में रेडीमेंट गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से लाखो रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सुबह राहगीरो ने देखा की पीड़ी कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट से धुंआ निकल रहा है। कॉम्प्लेक्स के मालिक ने तुरंत मौके पंहुच कर देखा तो रेडीमेंट्स गारमेंट्स की दुकान में आग लगी हुई। जिसमे फायर ब्रिगेड को सूचना देते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया तब तक पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। एफएसओ गिरीश चंद्र ने बताया कि जिस तरह पूरा सामान जलकर राख हो चुका है इससे प्रतीत होता है की आग कई घंटे पहले की लगी हुई थी। प्रथम दृश्य आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। हमे सूचना मिलते ही हमारी पहली गाड़ी पांच मिनट में मौके पर पंहुच गई थी और अब आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।
अगर इस कॉम्प्लेक्स में फायर सिस्टम लगा होता यह दुकान शॉर्ट सर्किट की भेंट नही चढ़ती। कोटद्वार में अधिकांश शॉपिंग मॉल में फायर सिस्टम नही लगा हुआ है। जिस तरह से नियमो को तक पर रखपर कॉप्लेक्सो में फायर सिस्टम नही लगाया जा रहा है वह कहीं न कहीं अग्निशमन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करते है।