5अक्टूबर तक रखे अपने सुझाव–अपर जिलाधिकारी

5अक्टूबर तक रखे अपने सुझाव–अपर जिलाधिकारी
शेयर करें !

पौड़ी गढ़वाल:–जनपद के अंतर्गत मतदेय स्थलों का पुनर्निर्धारण, एकीकरण, उच्चीकरण व भवन परिवर्तन  को लेकर  शनिवार को उप निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी  ईला गिरी ने राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी के साथ बैठक की। उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों को कहा कि जनपद के अंतर्गत ऐसे  बूथ जिनका नाम परिवर्तन, दूसरी जगह शिफ्ट सहित अन्य संशोधन किया जाना है उसके लिए 5 अक्टूबर तक अपने-अपने सुझाव रख सकते हैं।

आयोजित बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारियों को कहा कि जिन मतदेय स्थलों का पुनर्निर्धारण किया जाना है उन्हें चिन्हित किया गया है। कहा कि चिन्हित मतदेय स्थलों में अन्य संशोधन किया जाना है तो उसके लिए 5 अक्टूबर, 2024 तक पार्टी पदाधिकारी अपने सुझाव रख सकते हैं। जिससे समय पर  मतदेय स्थलों की परिवर्तन रिपोर्ट चुनाव आयोग को अनुमोदन के लिए भेजा जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि  उप जिलाधिकारियों द्वारा विधानसभा वार  नए मतदेय स्थल बनाने, बूथ का नाम परिवर्तन व जर्जर मतदेय स्थल को दूसरी जगह शिफ्ट करने हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है।  जनपद में 2 किलोमीटर  से अधिक पैदल दूरी के कारण नए 15 बूथ बनाने,  21 के नाम परिवर्तन व 06 जर्जर  मतदेय स्थलों को दूसरी जगह शिफ्ट करने हेतु चिन्हित किया गया है।

बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी शांतिलाल शाह,  पार्टी पदाधिकारी ओपी जुगराण, राहत हुसैन, राजेंद्र रावत,त्रिलोक रावत, शिव प्रसाद रतूड़ी सहित अन्य उपस्थित थे।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *