एटीएम चुराने के प्रयास में चार गिरफ्तार
काशीपुर: काशीपुर के आईटीआई थाना पुलिस ने बीती 27 सितम्बर को अज्ञात चोरों द्वारा एटीएम के ताले काटकर चुराने के प्रयास के मामले का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने अपने कार्यालय में आज पूरे मामले का खुलासा किया।
बीते 27 सितम्बर को पुलिस को डायल 112 के द्वारा बाजपुर रोड स्थित सिटी पेट्रोल पंप के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के ताले काटे जाने की सूचना मिली थी ।सेना में भर्ती की तैयारी के लिए एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था। इसका खुलासा एएसपी राजेश भट्ट ने बीती 27 सितंबर को बाजपुर रोड पर सेठी पेट्रोल पंप के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के ताले तोड़ने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जानकारी देने के दौरान किया। मामले की रिपोर्ट बैंक के शाखा प्रबंधक पीयूष कुमार ने दर्ज करायी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली थी। पकड़ में आये चार अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में यह बताया कि खुद को सेना में भर्ती कराने की तैयारियों के लिए पैसे की जरूरत के चलते उन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था। लेकिन अच्छे हथियार न होने की वजह से वह एटीएम से पैसा चुराने में कामयाब नहीं हो सके।
पकड़ में आये अभियुक्तों के नाम गुड्डू पुत्र कल्लू सिंह तथा संजीव पुत्र भूकन सिंह निवासीगण खड़गपुर देवीपुरा तथा कमल पुत्र रामकिशोर निवासी टांडा थाना भगतपुर मुरादाबाद व दीपक पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी रामोवाला गणेश थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद हैं। चारों अभियुक्त 21 से 24 वर्ष की आयु के हैं। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में से दो यूपी और दो काशीपुर के हैं और चारों आपस में दोस्त हैं। यूट्यूब से प्रेरित होकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। घटना के वक्त दो आरोपी अंदर एटीएम में तथा दो एटीएम के बाहर खड़े रहे इसके पहले उन्होंने रैकी की थी।