गणतंत्र दिवस के मौके पर वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी होंगे सम्मानित।

गणतंत्र दिवस के मौके पर वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी होंगे सम्मानित।
शेयर करें !

कोटद्वार: गणतंत्र दिवस के मौके पर वन विभाग उत्कृष्ट कार्य कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करने जा रहा है। जिसमे 42 अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित होंगे।
उत्कृष्ट कार्य करने वालो में पहले नंबर पर लैंसडोन वन प्रभाग के अंतर्गत कोटद्वार रेंज के रेंजर अजय ध्यानी भी सम्मानित होंगे। प्रमुख मुख्य वन संरक्षक(HOFF) के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
क्षेत्राधिकारी श्री अजय कुमार ध्यानी द्वारा कोटद्वार रेज के साथ – साथ लालढांग रेज का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे है । उक्त दोनो रेंज की सीमा उत्तर प्रदेश के गिलान पर होने तथा अत्यंत संवेदनशील है व इनके द्वारा दोनो रेजों में अवैध शिकार एवं अवैध पातन एवं मानव वन्यजीव संघर्ष एवं फसल क्षति को काफि हद तक अंकुश लगाया गया है . साथ ही इनके द्वारा विगत 06 माह में अवैध खनन के 76 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ कर सीज की गयी है जो काफी सराहनीय कार्य है

आगामी 26 जनवरी , 2023 गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों / कार्मिको / व्यक्ति विशेष के नाम के प्रस्ताव वन विभाग के समस्त कार्यालयों से मांगे गये थे । जिसके सापेक्ष विभिन्न प्रभागों / कार्यालयों से कुल 145 अधिकारियों / कार्मिको / अन्य के नामों के 23 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिनका दिनांक 19.01.2023 को प्रमुख वन संरक्षक ( HoFF ) उत्तराखण्ड द्वारा अनुमोदित चयन समिति द्वारा परीक्षण किया गया । चयन समिति द्वारा उक्तानुसार प्राप्त प्रस्तावों में से कुल 42 अधिकारियों / कर्मचारियों / वन पंचायत सरपंचों / सदस्यों / महिला मंगल दल एवं अन्य को 26 जनवरी , 2023 के अवसर पर सम्मानित किये जाने हेतु चयनित किया गया है ( सूची संलग्न -1 ) । उपरोक्त सूची के आधार पर चयनित अधिकारी / कर्मचारियों एवं अन्य को प्रशस्ति पत्र वन मुख्यालय के प्रांगण में दिनांक 26 जनवरी , 2023 को प्रमुख वन संरक्षक ( HoFF ) महोदय द्वारा प्रदान किया जाना प्रस्तावित है । सभी कार्यालध्यक्षों से अनुरोध है कि वे अपने कार्यालय से चयनित अधिकारियों / कर्मचारियों एवं अन्य को गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी , 2023 को वन मुख्यालय 85 राजपुर रोड़ , देहरादून में प्रतिभाग / प्रशस्ति पत्र प्राप्ति हेतु भेजने का कष्ट करें , जिन अधिकारी / कर्मचारियों को वर्दी अनुमन्य है , वह वर्दी के साथ प्रतिभाग करेंगे । यह भी निर्देश दिये जाते है कि जिन अधिकारी / कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाना है , उनके प्रतिवेदक अधिकारी इसकी प्रविष्टि उनकी चरित्र पंजिका में भी करना सुनिश्चित करें ।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *