वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने जांच के बीच में दे दी अफसरों को क्लीन चिट
देहरादून। कोई कितने ही विवाद कर ले, हम नियमों के तहत हर काम कर रहे हैं और करते रहेंगे। हमारे किसी अफसर ने कोई नियम विरुद्ध काम नहीं किया। इसी महीने के आखिर तक पाखरो में उत्तराखंड की पहली टाइगर सफारी शुरू कर देंगे। राजाजी पार्क में आशारोड़ी गेट के उद्घाटन अवसर पर सोमवार को वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने यह बात कही। पाखरो टाइगर सफारी में अफसरों पर तमाम आरोपों के बीच वन मंत्री डॉ. हरक सिंह उनके बचाव में आ गए हैं। उन्होंने डीएफओ कालागढ़ किशन चंद और निलंबित रेंजर ब्रिजबिहारी शर्मा की भी तारीफ की। जबकि इस मामले में दो वन अफसरों के जांच से इनकार के बाद सरकार विजिलेंस जांच बैठा चुकी है। एनटीसीए के दखल पर वहां अवैध निर्माण तोड़ा जा चुका है। हरक ने कहा कि कोशिश है कि 28 तक सफारी शुरू कर दी जाए। बकौल हरक, दिल्ली में बैठे कथित पर्यावरण प्रेमी जो चाहे कर लें मगर सफारी को शुरू होने से नहीं रोक सकते।