सदर बाजार स्थित फॉरेस्ट कॉलोनी हुई सील
मुकेश अग्रवाल, संवाददाता
लैंसडौन: भूमि संरक्षण कार्यालय के वन कर्मी की बीते मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भूमि संरक्षण कार्यालय सहित सदर बाजार स्थित फॉरेस्ट कॉलोनी को सील कर दिया गया है। वहीं सदर बाजार स्थित फॉरेस्ट कॉलोनी से जुड़ी गलियों को भी उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल , कैंट बोर्ड के मुख्य अधिशाषी अधिकारी भूपति रोहित के निर्देश पर कैंट बोर्ड और कोतवाली पुलिस की टीम ने गुरुवार शाम फॉरेस्ट कॉलोनी सहित गलियों को सीज कर दिया है। वहीं फॉरेस्ट कॉलोनी को कैंट बोर्ड द्वारा सेनी टाइज किया गया। और कैंट चिकित्सालय की टीम ने फॉरेस्ट कॉलोनी पहुंचकर 47 लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। कैंट चिकित्सालय की आरएमआे डॉ मनीषा अग्रवाल ने बताया कि 54 वन कर्मियों सहित स्थानीय लोगों को होम कोरेन टाइन किया गया है जिसमें से 6 लोग कोटद्वार में होम कोरेन टाइन किए गए है । कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सीधे संपर्क में आए हाई रिस्क 13 लोगो को सेंपल लिए जाने को पौड़ी सीएमआे को सूचित किया जा रहा है। वहीं एसडीएम,कैंट बोर्ड और पुलिस की टीम ने सदर बाजार स्थित फॉरेस्ट कॉलोनी में लोगो को घरों में रहने को निर्देश देते हुए नियमो के पालन को निर्देशित किया, और नियमो का पालन न करने की दशा में कड़ी कार्रवाई की बात कही। वहीं एसडीएम और कैंट बोर्ड की टीम ने छावनी क्षेत्र के लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए अनावश्यक रूप से न घूमने के लिए निर्देशित किया है। वहीं छावनी क्षेत्र का सदर बाजार गुरुवार को पूर्ण रूप से बंद रहा । सदर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। कैंट बोर्ड के कार्यालय अधीक्षक अनिल बौठीयाल ने बताया कि उक्त मामले में ट्रैवल हिस्ट्री के तहत पता लगने के बाद भी आगे लोगो को होम कोरेन टाइन किया जाएगा। इस दौरान कैंट बोर्ड के कार्यालय अधीक्षक अनिल बौठीयाल , स्वछता निरीक्षक दीपक मिश्रा, कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर सूरत शर्मा, पुलिस कर्मी बसंत कुमार,गणेश कुमार,पंकज, जे ई आनंद, स्वास्थय कर्मी निर्मला रावत,शरीक कुरैशी, स्वछता हैड प्रमोद कुमार , मोनू, राहुल आदि लोग मौजूद रहे।