भारी तादात में विदेशी पर्यटकों ने किया दीदार।

भारी तादात में विदेशी पर्यटकों ने किया दीदार।
शेयर करें !

चमोली:- विश्व धरोहर फूलों की घाटी शीतकाल में पर्यटकों के लिए बंद हो गई है। हालांकि बंद होने की तिथी पर कोई भी पर्यटक फूलों की घाटी का दीदार करने नहीं पहुंचे । फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क के प्रशासन की टीम ने घाटी का दौरा किया ।
समुद्रतल से 12995 फीट की ऊंचाई पर 87.5 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली फूलों की घाटी एक जून से 31 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए खुली रहती है। इस बार फूलों की घाटी में रिकॉर्ड तोड़ 20827 पर्यटकों ने घाटी की सैर की है। जिसमें से 280 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने 3173400 की आय विभाग ने अर्जित की है। फूलों की घाटी में 500 से अधिक प्रजाति के रंग-बिरंगे फूल खिलते हैं। घाटी की खास बात यह है कि हर 15 दिन में अलग प्रकार के फूल खिलने के चलते घाटी का भी रंग बदल जाता है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के प्रभागीय वनाधिकारी बीबी मर्तोलिया सहित वन कर्मियों ने फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क में निरीक्षण कर इस सीजन के दौरान हुई गतिविधियों का अवलोकन किया। प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक घाटी में पर्यटकों की आमद नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक इस सीजन में 20827 पर्यटक घाटी का दीदार कर चुके हैं, जिनमें से 280 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क में अब तक सर्वाधिक 2019 में 17424 पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया। इस बार 20827 पर्यटकों की आमद से अब तक घाटी में सर्वाधिक पर्यटकों के पहुंचने का रिकॉर्ड बना है।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *