पुलिस पर फायरिंग
बाजपुर / उधम सिंह नगर:- बाजपुर पुलिस को उस वक्त फायरिंग का सामना करना पड़ा जब पुलिस शादी समारोह में मारपीट व फायरिंग करने के आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर दबिश देने गई थी। जहां दबंगों ने पुलिस टीम पर 13 राउंड फायर कर दिए। वही पुलिस ने जवाब में तीन राउंड फायर किए। बता दें कि यह बुधवार देर रात शादी समारोह में दो व्यक्तियों द्वारा संजीव कुमार के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसको लेकर संजीव कुमार ने बाजपुर कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की थी। जिसके चलते प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पवार सहित पुलिस टीम ने बाजपुर के ग्राम मुंडिया मनी में अनिल कुमार के घर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन घर में मौजूद पिता पुत्रों ने मिलकर पुलिस पर 13 राउंड फायर कर दिए। वही फायरिंग होती देख पुलिस ने सरकारी थ्री नॉट थ्री से फायर करने का प्रयास किया लेकिन बंदूक धोखा दे गई। जिसके बाद पुलिस ने एके-47 से फायर कर बदमाशों को फायरिंग का जवाब दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग को देख पिता पुत्र घर से फरार हो गए। जिसके उपरांत पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अनिल कुमार शर्मा, विशाल शर्मा और तुषार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, एक डीबीबीएल बंदूक, समेत तेरा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घटना का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।