पटाकों से लगी आग, 10 विघा धान की पुआल बनी राख
कोटद्वार ।पौड़ी जनपद के कोटद्वार में दिवाली की रात को जलते पटाखों के कारण भाबर में तीन स्थानों पर आग लग गई । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । जिला पंचायत के मार्केट में और भाबर के दुर्गापुरी और जशोधरपुर क्षेत्र में हुई घटनाओं से पूरी रात अफरातफरी का माहौल बना रहा । अग्निशमन अधिकारी अनिल त्यागी के केदारनाथ धाम में ड्यूटी पर तैनात होने पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह राणा ने बताया कि जिला पंचायत के मार्केट में ऊपरी मंजिल पर एक कमरे में अचानक आग लग गयी । आग से कमरे में रखा सामान जलकर राख गया । वहीं आधी रात को दुर्गापुर बाजार के पास एक खाली प्लाट में अचानक आग लग गयी । आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पा लिया गया । तीसरी घटना कोटद्वार के ही किशनपुर जशोधरपुर के भरत नगर क्षेत्र की है । जहा दस बीघा धान की फसल की पुआल के ढेर लगे थे और अचानक आग लगने से पूरी पुआल जलकर राख हो गई । स्थानीय लोगों की ओर से भी आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए लेकिन आग न बुझ पाने पर अग्निशमन की टीम को बुलाया गया । हालांकि दिवाली के दौरान शहर और ग्रामीण छेत्रों में अग्निशमन की टीम मौजूद रही ।
रिपोर्ट-योगेश चौहान