हाथी ने महिला को उतारा मौत के घाट

Read Time:1 Minute, 21 Second
हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र के कालीपुर गांव से लगे जंगल में घास काटने गई महिला को हाथी ने पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप है। ग्रामीणों की सूचना पर वन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। रविवार शाम कालीपुर गांव निवासी नंदी देवी (46) अपने पति मदन सिंह के साथ जंगल में घास लेने गई थी। इसी दौरान वहीं पास से हाथियों का एक झुंड गुजर रहा था।
उसी झुंड से एक हाथी नंदी देवी को देखकर उनकी तरफ दौड़ा। उसने नंदी देवी को सूंड से पकड़कर जमीन में पटक दिया। नंदी के पति अपनी जान बचाकर किसी तरह से मदद के लिए गांव की तरफ भागे। जनप्रतिनिधि नीरज रैक्वाल ने बताया कि सूचना के बाद क्षेत्र के ग्रामीण जंगल की तरफ नंदी की मदद के लिए दौड़े। काफी देर बाद गंभीर हालत में जंगल में पड़ी नंदी देवी को ढूंढ पाए।
रिपोर्ट- योगेश चौहान