ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी के प्रयासों से विकास खण्ड एकेश्वर विकास के पथ पर अग्रसर।

ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी के प्रयासों से विकास खण्ड एकेश्वर विकास के पथ पर अग्रसर।
शेयर करें !

पौड़ी/एकेश्वर:–पौड़ी जनपद के 15 विकास खण्डों में एकेश्वर विकास खण्ड अपनी अलग ही पहचान रखता है जो वीर बाला तिलु रोतेली की जन्मभूमि रही है। एकेश्वर विकास खण्ड वीर बाला तिलु रोतेली की जन्म भूमि होने के कारण यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का खासा ध्यान रहता है।


ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी जो मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते है उन्होंने बताया की गांव में सुविधाएं नहीं होने के कारण लगातार पलायन बढ़ता जा रहा था। माननीय प्रधानमंत्री जी की जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतरनी सुरु हुई जिससे ग्रामीण स्वरोजगार की और अग्रसर हो रहे है और पलायन रुकने लग गया है।


ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बड़े पैमाने पर एकेश्वर ब्लॉक की जनता ले रही है। जिसमें साढ़े तीन सौ प्रधानमंत्री आवास का लाभ यहां की जनता ले चुकी है और साथ ही हर घर जल, हर घर नल की योजना को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारने के लिए विकास खण्ड एकेश्वर में 50करोड़ रुपए की दो पेयजल पम्पिंग योजना पर युद्ध स्तर से काम चल रहा है जिसका कार्य जल्दी ही पूरा हो जाएगा। वीर बाला तीलू रोतेली की धरती को विकसित करने के लिए डबल इंजन सरकार द्वारा ऐसी कई योजनाएं धरातल पर चल रही है। जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।


वहीं प्रमुख नीरज पांथरी ने कहा कि भले ही मेरे कार्यकाल को अभी चार साल समय हुआ हो लेकिन इन चार सालों में ऐतिहासिक कार्य हुए है जो अगले चालीस साल में भी नही हो सकते थे यह सब डबल इंजन की भाजपा सरकार में ही मुमकिन हो पाया है। तीलू रोतेली की चोंदकोट की धरती और एकेश्वर ब्लॉक का दोनो सरकारें खासा ध्यान रखती है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते ही विकास की योजनाएं धरातल पर उतर जाती है। विकास खण्ड मुख्यालय जीर्ण शीर्ण स्थिति में था जिसके बारे मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया था जिसमे मुख्यमंत्री ने 3.37करोड़ रुपए की धनराशि ब्लॉक मुख्यालय भवन के लिए स्वीकृत किए जिसमे अब सुविधाओं युक्त ब्लॉक मुख्यालय भवन बनकर तैयार हो चुका है।


वहीं क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि भी धरातल पर विकास की योजनाओं को उतारने के लिए सरकार और प्रमुख का आभार व्यक्त कर रहे है।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *