डॉक्टर रश्मि पैन्यूली सर्वोदय सेवक मानसिंह रावत स्मृति सम्मान से हुई सम्मानित।

डॉक्टर रश्मि पैन्यूली सर्वोदय सेवक मानसिंह रावत स्मृति सम्मान से हुई सम्मानित।
शेयर करें !

कोटद्वार:–मान सिंह रावत शशिप्रभा सर्वोदय सेवा ट्रस्ट कोटद्वार एवं गढ़वाल सर्वोदय मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक समारोह का आयोजन राजेश्वरी करुणा बोक्षा जनजाति बालिका विद्यालय सर्वोदय चौक हल्दुखता में किया गया। जिसमें प्रख्यात गांधीवादी सर्वोदय सेवक मानसिंह रावत जी की 96 वीं जयन्ती पर याद किया। इस अवसर पर लोगों नेग महात्मा गांधी, विनोवा व मानसिंह रावत की के चित्र पर सूती माला पहनाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने की। इस अवसर पर गांधी विचारों के प्रवाह हेतु डॉ. रश्मि पैन्यूली (देहरादून) को सर्वोदय सेवक मानसिंह रावत स्मृति सम्मान – 2024 से सम्माननित किया गया, सम्मान स्वरूप सूती माला, अंगवस्त्र, गांधी चरखा व सम्मान पत्र वयोवृद्धा गांधीवादी सर्वोदय सेविका श्रीमती शशिप्रभा रावत व अतिथियों के हाथों भेंट किया गया ।

डॉ. रश्मि पैन्यूली ने सम्मान हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्वोदयी सेवक मानसिंह रावत जी ने गांधी जी का जीवन जिया, हमने गांधी जी को तो नहीं देखा किन्तु भाई जी को गांधी जी के रूप में देखा है।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर नन्दकिशोर ढोडियाल ‘अरुण’ ने कहा कि गांधी विचार आज सर्वाधिक प्रासंगिक हैं, गांधी विचारों पर चलकर ही विश्व को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है, जिसकी आज सर्वाधिक आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि देहरादुन जिला सर्वोदय मण्डल के अध्यक्ष यशवीर आर्य ने कहा कि ‘सर्वधर्म समभाव एवम मानव- मानव एक समान, एक ईश्वर की सब संतान’ सर्वोदय की आत्मा है ।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *