डॉ.प्रो.डीसी पसबोला को ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड 2025 से किया गया सम्मानित।



समाचार27 (दलीप कश्यप:–9927389098)

देहरादून | 17 दिसंबर 2025
उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण उस समय आया जब डॉ. प्रो. डी. सी. पसबोला को Global Leadership Award 2025 से सम्मानित किया गया। यह भव्य अंतरराष्ट्रीय समारोह KitesKraft Production LLP द्वारा देहरादून स्थित Radisson Blu Plaza में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के महान क्रिकेटर Virender Sehwag रहे, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
आयुर्वेद, योग और ध्यान में उत्कृष्ट योगदान
डॉ. पसबोला को यह प्रतिष्ठित सम्मान आयुर्वेद, योग एवं ध्यान के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक, व्यावसायिक और व्यावहारिक उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया। वे उत्तराखंड राज्य में आयुष विभाग के अंतर्गत आयुष चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
आयुर्वेद विशेषज्ञ होने के साथ-साथ वे एक सफल NCD रिवर्सल एक्सपर्ट तथा योग-ध्यान विशेषज्ञ भी हैं, जिनके प्रयासों से अनेक लोगों ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाई है।
बधाइयों का तांता
इस उपलब्धि पर चिकित्सा, शिक्षा और समाज के विभिन्न वर्गों से उन्हें शुभकामनाएँ और बधाइयाँ मिल रही हैं। सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. पसबोला का कार्य न केवल उत्तराखंड, बल्कि देश-विदेश में समग्र स्वास्थ्य (Holistic Health) को नई दिशा दे रहा है।
Global Leadership Award 2025 डॉ. प्रो. डी. सी. पसबोला के निरंतर समर्पण, नवाचार और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है—जो उत्तराखंड को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करता है।
