दो तमंचे सहित 1लाख बीस हजार रुपये के साथ दो चोर गिरफ्तार
काशीपुर: काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस ने बीते 5 अगस्त को मुरादाबाद रोड से फर्टिलाईजर की दुकान से अजीबोगरीब तरीके से हुई लाखों की चोरी की घटना के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
काशीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि आरोपियों के पास से 1 लाख 20 हजार रुपये बरामद कर लिया।
आपको बताते चलें कि बीते 5 अगस्त को काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में मुरादाबाद रोड पर नवीन कृषि अनाज मंडी के ठीक सामने पुराने ढेला पुल के पास परमिंदर सिंह नामक युवक की कृषि दवाइयों की सिद्धू फ़र्टिलाइज़र के नाम से प्रतिष्ठान से उस वक़्त गल्ले में रखे दो लाख रुपये का कैश चोरी हो गया था जब प्रतिष्ठान स्वामी परमिंदर दोपहर में वह बैंक में कैश जमा कराने जाने से पहले कुछ देर के लिए दुकान के ऊपर बने अपने मकान में पानी पीने इत्यादि अन्य काम से गया था। जब वह कुछ देर बाद नीचे दुकान में वापस आए तो देखा दुकान का साइड का दरवाजा बंद था। तब उसने पड़ोस की दुकान से काम करने वाले लड़के को बुलवाकर दरवाजा खुलवाया। बाद में जब उसने अंदर दुकान में देखा तो गल्ला टूटा हुआ था।
परमिंदर के मुताबिक गले में बैंक में जमा कराने के लिए दो लाख रुपए कैश था जबकि बाहर रखे पैसों का कोई आकलन नहीं किया जा सका। सूचना मिलने पर कुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक खुलासे में सीसीटीवी कैमरे की मदद ली गयी। उन्होंने कहा कि इसी तरह की घटना पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा में भी हुई थी। उससे काफी मदद मिली।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक विमल पुत्र वीरेंद्र सिंह है जोकि मूल निवासी जाफराबाद थाना रेहड़ जिला बिजनौर का है तथा वर्तमान में जसपुर में नादेही पुलिस चौकी के पीछे रहता है। इसी तरह दूसरा आरोपी योगेंद्र सिंह उर्फ मामू पुत्र सतपाल सिंह है ज्योति थाना धामपुर जिला बिजनौर के ग्राम अल्लेहपुर का रहने वाला है और वर्तमान में जसपुर कोतवाली के लक्ष्मीपुर मोहल्ले में सत्येंद्र चौहान नामक व्यक्ति के मकान में रह रहा है। पुलिस ने इनके पास से 315 बोर के दो तमंचे मय सात ज़िंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।