कांग्रेस की योजनाओं को भाजपा अपनी उपलब्धि बताकर जनता को ना करे भ्रमित
कोटद्वार: पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कोटद्वार के स्थानीय विधायक हरक सिंह रावत पर कोटद्वार की जनता को छलने का आरोप लगाया। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सत्ता परिवर्तन के बाद साढ़े तीन साल बीत जाने के बावजूद भी कोई नया विकास कार्य नही होने की बात कही।जिसमे पूर्व मंत्री ने कहा कि मेरे कोटद्वार से विधायक रहते हुए,मेरे द्वारा कोटद्वार विधानसभा में विकास कार्यो की नींव रखी गयी थी। लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश में भाजपा सरकार काबीज हो गई,भाजपा सरकार काबिज होते ही पूर्वर्ती सरकार के द्वारा किए गए शिलान्यास और शासनादेश पर स्थानीय विधायक हरक सिंह रावत ने रोक लगा दी।लेकिन अब प्रदेश सरकार के साडे 3 साल पूरे होने के बाद स्थानीय विधायक हरक सिंह रावत ने कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतार रहे है और अपनी उपलब्धि बताकर जनता को बरगला रहे है।
जिनमे से मेडिकल कॉलेज एक है। 2016 में मेने मेडिकल कॉलेज स्वीकृत कराया था और 2017 जनवरी में हमने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था। जिसमे 192 बीघा जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए उपलब्ध कराई गई थी और उस पर काम भी काम भी प्रारंभ हो गया था उसके लिए 4 करोड रुपए पहली किस्त के रूप में कार्यदाई संस्था को दिया गया था।जिससे चार दिवारी का काम सुरु हो गया था। जिसके बाद सरकार बदल गई और सरकार बदलने के बाद ना जाने किन कारणों से मेडिकल की भूमि को श्रम विभाग को हस्तांतरित कर दी गई, जबकि श्रम विभाग पूरे भारत में कहीं भी मेडिकल कॉलेज नहीं बनाता है। क्षेत्रीय विधायक हरक सिंह रावत ने जानबूझकर फसाने के लिए मेडिकल की भूमि को श्रम विभाग को ट्रांसफर कर दी।
मेने वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी से अनुरोध किया कि आपने ये क्या कर दिया पूरे भारत मे श्रम विभाग कंही भी मेडिकल कॉलेज नही बनाता है। तब मुझे मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि में इसमें संसोधन करूंगा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने संसोधन करते हुए भूमि स्वास्थ्य को हस्तांतरित कर दी। जिसके लिए पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
वही सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि चाहे जो भी हो वर्तमान सरकार का दायित्व बनता है कि वह पिछले सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को पूरा करें। लेकिन स्थानीय विधायक कोटद्वार के विकास के प्रति संवेदनशील नही है। जिसकी बदौलत कोटद्वार आज गर्त में चला गया है। जिन विकास कार्यों को 3 साल पहले पूरा हो जाना चाहिए था वह अब तक सुरु नही हो पाए हैं।
हरक सिंह रावत अपनी राजनीति भुनाने के लिए मेरे द्वारा स्वीकृत कराई गई योजनाओं को अपनी उपलब्धि बताकर जनता को बरगला रहे हैं।
कांग्रेस सरकार की योजनाओं की जो रास्ते पर आने की सुगबुगाहट हुई है उसके हम मुख्यमंत्री जी का साधुवाद करते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से साढ़े तीन सालों तक इस मेडिकल कॉलेज को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। अगर कार्यवाही होती है तो कोटद्वार के लिए शुभ संकेत है।