जिलाधिकारी ने जाना अन्नदाताओं का हाल
नैनीताल: जनपद नैनीताल के धान क्रय केन्द्र कुंवरपुर गौलापार व लाखनमण्डी चोरगलिया का जिला अधिकारी सविन बंसल नेअधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है। किसानोें का किसी प्रकार से अहित बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होने जनपद के सभी धान क्रय केन्द्रों में दो दिन में सुचारू इंटरनेट व्यवस्था के साथ ही क्रय केन्द्रो पर आने वाले काश्तकारों हेतु शुद्व पेयजल व्यवस्था कराने के निर्देश एआर कोआपरेटिव को दिये।
जिलाधिकारी श्री बंसल के प्रयासों से इस वर्ष कुंवरपुर गौलापार में एक नयां धान क्रय केन्द्र खोला गया। जिसके लिए क्षेत्र के काश्तकारों ने जिलाधिकारी का मौके पर आभार व्यक्त किया। धान क्रय केन्द्रों पर काश्तकारों की लम्बी लाइन को देखते हुये जिलाधिकारी ने कुंवरपुर व लाखनमण्डी मे अतिरिक्त एक-एक और तौलकांटा स्थापित करने की स्वीकृति मौके पर दी ।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने क्रय केन्द्रो पर किसानों का हालचाल पूछा व किसानो की परेशानियों से अवगत हुये। काश्तकारों द्वारा लाखनमण्डी केन्द्र केे ऊपर टीनसैड बनाने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने एआर कोआपरेटिव को शीघ्र आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश मौके पर दिये।
निरीक्षण दौरान उपजिलाधिकारी विवेक राय, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार, आदि मौजूद रहे।