अस्पताल के गेट पर बह रही सीवर की गंदगी।
कोटद्वार:-नगर निगम कोटद्वार जनता को समुचित सुविधाएं देने की बात तो करता है लेकिन धरातल पर हकीकत देखी जाए तो कुछ और ही बयां कर रही है। नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल इसलिये उठ रहे हैं क्योंकि कोटद्वार बेस चिकित्सालय के मेन गेट पर सीवर की गंदगी बह रही है। जहां सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करके मरीज अपना इलाज कराने आ रहे है।
लेकिन आज सुबह से ही बेस हॉस्पिटल के मुख्य गेट पर सीवर की गंदगी बहने से इलाज कराने आ रहे मरीजों और राह चलते लोगो को गन्दगी का सामना करना पड़ रहा है। यही नही यह सीवर की गंदगी बहते हुए गढ़वाल मेडिकल स्टोर और सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के आगे बहकर जा रही है।
कोटद्वार में कई जगह सीवर के चेम्बर टूटे होने के कारण गन्दगी बाहर सड़को पर बहने लगती है। नगर निगम के द्वारा समय समय सीवर के चैम्बरों को ठीक भी किया जाता है लेकिन भारी भरकम वाहन चलने से कुछ समय बाद चेम्बर टूट जाते है और हादसों को न्योता देने लगते हैं। जब तक नगर निगम सीवर चैम्बरों का स्थाई समाधान नही करता है तो कोटद्वार की जनता को इसी तरह गंदगी से झूझना पड़ सकता है।