धामी बनाएंगे उत्तराखंड के लिये कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी के समर्थन में आमरण अनशन करने वाले शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली सन्त महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त नारायण गिरी जी महाराज का समर्थन मिला। श्रीमहन्त नारायण गिरी जी महाराज स्वयं शिवशक्ति धाम डासना पहुँचे और उन्होंने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी को आशीर्वाद और समर्थन दिया।
स्वामी नारायण गिरी जी महाराज ने कहा कि आज जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की बहुत जरूरत है।अगर यह कानून नही बना तो देश गृहयुद्ध में उलझ सकता है।अनिल चौधरी को केवल महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी नहीं बल्कि हम सभी सन्तो का आशीर्वाद है।
उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिये सम्पूर्ण संत समाज महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के साथ है।अगर जरूरत पड़ी तो धर्म की रक्षा के लिये संत समाज सड़क पर भी उतर सकता है और शस्त्र भी उठा सकता है।
आज शिवशक्ति धाम डासना के यति सन्यासी यति रामस्वरूपानंद जी के नेतृत्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर आये और उन्होंने उन्हें जिहाद मुक्त उत्तराखंड और कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिये रक्तलिखित पत्र दिए। यति सन्यासियों ने मुख्यमंत्री जी से देवभूमि उत्तराखंड से मस्जिद,मदरसे और मजारों को समाप्त करने की मांग की।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस भयानक समस्या की ओर ध्यान दिलाने के लिये यति संन्यासियों को साधुवाद दिया और उन्होंने अतिशीघ्र कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का आश्वासन देते हुए कहा कि उत्तराखंड में इसके लिये अतिशीघ्र कठोर कानून बनेगा।
मुख्यमंत्री जी से मिलने वालों में यति रणसिंहानंद जी,यति आत्मानन्द जी,यति परमात्मा जी तथा अन्य यति सन्यासी थे।