अग्निशमन एवं आपदा उपकरणों का डिमोंस्ट्रेशन हुआ आयोजित।

अग्निशमन एवं आपदा उपकरणों का डिमोंस्ट्रेशन हुआ आयोजित।
शेयर करें !

देहरादून:– उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा द्वारा फायर स्टेशन देहरादून पर अग्निशमन एवं आपदा उपकरणों का डेमोन्स्ट्रेशन आयोजित कराया गया। जिसमें लाईट वेट वाटर मिस्ट फायर एक्सटिंग्यूशर (10 लीटर क्षमता), मल्टी परपज फायर एक्सटिंग्यूशर (02 Kg MAP), कैमिकल न्यट्रीलाईजर (02 किग्रा०) फायर एक्सटिंग्यूशर, जिसका प्रयोग जहरीली गैस के रिसाव के समय किया जाता है।

 

बैक पैक सैट मोटर साईकिल का प्रयोग भीड़-भाड़ व तंग गलियों में जहाँ पर अग्निशमन का बडा वाहन नहीं पहुँच सकता है, तथा पोर्टेबल एल०ई० डी० लाईट (4.5 M/360 Watt) का प्रयोग आपदा के समय प्रकाश व्यवस्था हेतु किया जाता है। उक्त डैमो M/s Asks Equipment Pvt. Ltd. New Delhi द्वारा दिया गया।

डैमो के समय पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती नीरु गर्ग, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्रीमती निवेदिता कुकरेती, उप-निदेशक श्री एस० के० राणा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री वी० बी० यादव, अग्निशमन अधिकारी श्री सुरेश चन्द्र अन्य कर्मिचारी व प्रशिक्षु महिला फायर मैन भी उपस्थित रहे। उच्च अधिकारियों द्वारा समस्त वाहन / मशीन / उपकरणों को सदैव कार्यशील दशा में रखने हेतु निर्देशित किया गया। डैमो सकुशल सम्पन्न हुआ।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *