लैंसडौन तहसीलदार पर अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने पर जिलाधिकारी से की मुकदमा दर्ज करने की मांग
पौड़ी गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत तहसील लैंसडौन तहसीलदार पर फर्जी अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में जिलाधिकारी पौड़ी से तहसीलदार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। शिकायतकर्ता द्वारा जिलाधिकारी विजय कुमार जोगडंडे को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि तहसीलदार लैंसडौन ने भारत सरकार, राज्य सरकार, माननीय आयोगों व माननीय उच्चतम न्यायालय व माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की घोर अवमानना करके उत्तराखंड की पर्वतीय क्षेत्र की लौहार, सोंनार, बढ़ई, टम्टा आदि पिछड़ी जातियों को सही प्रमाण पत्र न देकर इन जातियों की मूलजातियों को छिपाकर शिल्पकार से अनुसूचित जाति के फर्जी प्रमाण पत्र जारी किये गए है। जो मौलिक अधिकारों का हनन है और संविधान के बुनियादी ढांचे पर प्रहार किया गया है। जिस पर उनके द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी से तहसीलदार लैंसडौन पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
रिपोर्ट- योगेश चौहान