गौवंश पशुओं को रेडियम कॉलर पहनाई
खटीमा: सीमान्त खटीमा की सड़कों पर जंहा सैकड़ो की संख्या में गौवंशीय पशु घूमते हुए दिख जाते है ।वही रात के समय सड़को पर बैठे इन पशुओं से अंधेरे के चलते वाहनो के टकराने से होनी वाली दुर्घटनाओं में जनहानि व इन जानवरों को भी चोटिल होने पड़ता है।इन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से खटीमा के युवा समाजसेवी विमलेश बाबा ने स्थानीय लोगो के सहयोग से खटीमा की सड़कों पर घूमने वाले आवारा गौवंशीय पशुओं के गले मे रेडियम कॉलर पहनाने का अभियान चलाया हुआ है।विमलेश बाबा ने खटीमा बाजार पुलिस के साथ मिल खटीमा नगर में घूम रहे गौ वंशीय पशुओं के गले मे रेडियम बेंल्ट लगाने का काम किया।वही विमलेश बाबा ने अपने अभियान के बारे में बताया कि खटीमा की सड़कों में सेकड़ो की संख्या में घूमने वाले आवारा गौ वंशीय पशुओं से रात के समय टकरा कर होने वाली दुर्घटनाओं में व्यक्ति व इन जानवरों को गम्भीर चोट लगने की घटनाएं सामने आ रही थी।इसलिए उनके द्वारा खटीमा पुलिस के साथ मिलकर खटीमा की सड़कों पर घूमने वाले गौवंशीय पशुओं के गले मे रेडियम कॉलर बेंड लगाए गए है।ताकि अंधेरे में इन जानवरों के गले मे लगे रेडियम पट्टी सड़क पर चमक जाए व दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।साथ ही जानवर या किसी व्यक्ति की जनहानि ना हो सके।वही बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल चौहान ने भी विमलेश बाबा के सहयोग से गौवंशीय पशुओं के गले मे रेडियम पट्टी लगाने की बात कही।ताकि सड़क पर जानवरो से टकराकर दुर्घनाएं ना हो।